Ujjain Dargah Hanuman Chalisa VIDEO
उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे स्थित मौलाना मौज दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने का मामला सामने आया है। इसमें एक संत अपने शिष्यों के साथ दरगाह परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद मौलाना मौज दरगाह कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई है। कमेटी का कहना है कि उनसे कव्वाली और चादर चढ़ाने की अनुमति ली गई थी, लेकिन हनुमान चालीसा पाठ की जानकारी नहीं दी गई थी। हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
संत ने मांगी थी चादर चढ़ाने की अनुमतिदरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष इरफान अहमद के मुताबिक, तीन दिन पहले हनुमान अष्टमी पर “बाबा बम-बम भोले” नाम के एक संत ने दरगाह पर चादर चढ़ाने की अनुमति मांगी थी। साथ ही कव्वाली कराने की बात भी कही गई थी। धार्मिक स्थल पर सभी समुदायों के लोगों के आने को देखते हुए कमेटी ने चादर चढ़ाने की अनुमति दे दी।
Key Highlights
इरफान अहमद ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद संत दरगाह के अंदर चादर चढ़ाने गए और इसके बाद कमेटी के सदस्य वहां से चले गए। इसके बाद परिसर में क्या गतिविधि हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।
हनुमान चालीसा के लिए नहीं ली अनुमतिकमेटी का कहना है कि बाद में दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसकी पूर्व में कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कमेटी के अनुसार, इस तरह की गतिविधि से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हालांकि, फिलहाल कमेटी ने किसी भी तरह की लिखित शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है।
शिष्य बोला-संत ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगेसंत बाबा बम-बम भोले के साथ पहुंचे शिष्य कुलदीप ने फोन पर बताया कि उन्होंने कमेटी से केवल चादर चढ़ाने की अनुमति ली थी। हनुमान चालीसा पाठ को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी। कुलदीप के अनुसार, चादर चढ़ाने के बाद बाबा बम-बम भोले ने कव्वाली की जगह हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और सभी लोग उनके साथ पाठ करने लगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस संबंध में दरगाह कमेटी को पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
Key Highlights
ईसागढ़ में ऑटो चालक से 22 लोगों की मारपीट: धार्मिक नारे का आरोप, चक्काजाम
अशोकनगर के ईसागढ़ में ऑटो चालक नीतू तोमर के साथ सब्जी मंडी में 22 लोगों ने मारपीट की। विरोध में परिजनों और ऑटो चालकों ने चक्काजाम किया। परिजनों ने धार्मिक नारा लगाने पर पिटाई का आरोप लगाया। मदरसा की ओर लगी फर्सी भी तोड़ी गई। पुलिस ने 11 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की, कई थानों का बल तैनात किया गया।पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
🏷️ Tags:
#Ujjain
#Copyright
#Video
#Rights
#Reserved
#Chalisa
#Corp
#Hanuman
📰 Source: Read Full Story